जिला खेल परिषद ने खेल कल्याण योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए

--Advertisement--

राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को दो हजार रुपये प्रतिमाह डाइट मनी और दस हजार रुपये वार्षिक खेल सामग्री सहायता

मंडी, 16 नवम्बर – हिमखबर डेस्क

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने बताया कि जिला खेल परिषद मंडी की खेल कल्याण योजना के लिए वर्ष 2025-26 के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को दो हजार रुपये प्रतिमाह डाइट मनी तथा दस हजार रुपये वार्षिक खेल सामग्री सहायता दी जाएगी।

उन्होंने एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, वॉलीबॉल, बास्केटबाल, हैंडबॉल, कुश्ती, जिमनास्टिक, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, स्विमिंग, चेस, कराटे डू, भूसु, हॉकी, फुटबॉल, खो-खो और सॉफ्टबॉल संघों के सचिवों को पात्र खिलाड़ियों के नाम 30 नवम्बर तक कार्यालय में भेजने को कहा है।

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह योजना केवल अंडर 20 जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों पर लागू होगी। वही खिलाड़ी इसमें शामिल हो सकेंगे जिन्होंने वर्ष 2024-25 में किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड या सिल्वर मेडल हासिल किया हो और वर्तमान में आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी में नियमित रूप से जुटे हों।

जिला खेल परिषद की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष प्रत्येक खेल या खेल संघ से केवल दो खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। यदि किसी खेल से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो आईआरडीपी और बीपीएल परिवारों से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि एशियन और ओलंपिक खेलों में शामिल विधाओं के खिलाड़ियों को भी अतिरिक्त महत्व दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे अपने प्रशिक्षण की मासिक रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध करवाएं। राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष संतोषजनक प्रदर्शन न करने की स्थिति में खिलाड़ी को योजना से बाहर किया जा सकता है। योजना का लाभ उन्हीं खिलाड़ियों को मिलेगा जो मार्च 2025 तक सभी निर्धारित शर्तें पूरी करेंगे।

इस योजना के अंतर्गत प्रति खिलाड़ी को दो हजार रुपये प्रतिमाह डाइट मनी और छह हजार रुपये वार्षिक खेल किट या उपकरणों की खरीद के लिए प्रदान किए जाएंगे। राज्य या भारत सरकार के किसी खेल छात्रावास में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी इस योजना के पात्र नहीं होंगे। खेल संघों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण स्थल, प्रशिक्षक और उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा भी आवेदन के साथ भेजें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...