राजा का तालाब/अनिल शर्मा :-
जिला कांगड़ा के भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में वुधवार को राजा का तालाब में गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पहाड़ी कवि नवीन हलदुनवी ने की, जबकि जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहे । कार्यक्रम में कई वरिष्ठ एवं युवा कवियों ने अपनी रचनाएं पेश की जिनमें नवीन हल्दूनवी, नीलम शर्मा, शिव सान्याल, शंकर सान्याल, सुरेश कौंडल, सलामुदीन,डॉ.विजय मेजर, अमनदीप,जितेन्द्र कुमार आदि कवियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं । वहीं मंच का संचालन पंकज दर्शी ने किया ।कार्यक्रम में पंकज दर्शी की पेंटिंग्स व विजय मेहता की कलाकृतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं । वहीं कवियों की रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । नवीन हल्दूनवी,सुरेश कौंडल,शंकर सान्याल व शिव सान्याल की पहाड़ी रचनाओं ने श्रोताओं का काफी समां बांधा जबकि अन्य कवियों ने हिंदी रचनाओं की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत पर पालमपुर से आए लोक गायक महेंद्रू एंड पार्टी ने पहाड़ी गायन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मनोरंजन किया । वहीं पवन कुमार व रमेश ठाकुर एंड पार्टी द्वारा वज़ीर राम सिंह की वीरता पर गायन किया । इस बीच कार्यक्रम के दौरान श्रीमती नीलम शर्मा,डॉ.विजय मेजर व पंकज दर्शी द्वारा रचित पुस्तकों का विमोचन किया गया ।कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया । कार्यक्रम में मुख्यतः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब के प्रधानाचार्य इंद्र सिंह, सुभाष शर्मा,प्रवीण कुमार, बीडीसी तमन्ना सहित क्षेत्र के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे ।