जाइका परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का राज्य मॉनिटरिंग टीम ने किया निरीक्षण 

--Advertisement--

कण्डाघाट – आरपी ठाकुर

जाइका परियोजना के तहत कण्डाघाट उपमंडल में चल रहे कार्यों का राज्य मॉनिटरिंग टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया।

इस परियोजना के मॉनिटरिंग कंसलटेंट टीम लीडर अनिल अग्रवाल और डिजाइनर पंकज अग्रवाल पीएमसी इंजीनियर ने जदारी ध्याडी धाली में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य की मॉनिटरिंग और क्वालिटी सिविल वर्क प्रगति को मौक़े पर भौतिक तौर से देखा ।

उन्होंने मौके पर कूहल के कार्य और टैंक आदि जिसका कार्य प्रगति पर है का निरीक्षण किया और कहा कि कार्य संतोषजनक हो रहा है ।

टीम ने राधा कृष्ण कृष्ण विकास समिति प्रवाह सिंचाई योजना ध्याडी धाली जादरी के सचिव रमेश ठाकुर से भी हो रहे कार्य के बारे में विस्तृत बातचीत कर कई जानकारीयां हासिल की ।

टीम ने निर्देश दिए कि क्वालिटी के मामले में कोई भी समझौता न करें और यदि ठेकेदार किसी भी तरह की ढील कार्य में बर्तता है तो वो उसकी जबाबदेही होगी ।

डीपीएम डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि राधा कृष्ण कृष्ण विकास समिति प्रवाह सिंचाई योजना ध्याडी धाली जादरी के अंतर्गत कूहल बनाने का कार्य इस समय प्रगति पर है कूहल में इस्तेमाल किया जा रहे मेटिरियल के मामले में कोई समझौता नही किया जाएगा।

वहीं पर ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर डॉक्टर अरुण शर्मा ने कहा कि राधा कृष्ण कृष्ण विकास समिति का सहयोग जाइका टीम सोलन को भरपूर मिल रहा है । जिसकी वजह से कार्य को गति मिल रही है और उन्होंने कहा कि निश्चित समय पर इस कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा ।

ये रहे उपस्थित 

इस मौके पर उनके साथ कंस्ट्रक्शन इंजीनियर शनि और कनिष्ठ अभ्यन्ता शिवानी खंड परियोजना इकाई के सुपरवाइजर अभिषेक कुमार सहित राधा कृष्ण कृष्ण विकास समिति के सचिव रमेश ठाकुर, रामस्वरूप ठाकुर सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे l

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...