जल शक्ति विभाग के SE से बीमा पॉलिसी की आड़ में धोखा, 6.94 लाख की ठगी

--Advertisement--

जल शक्ति विभाग के SE से बीमा पॉलिसी की आड़ में धोखा, 6.94 लाख की ठगी

ऊना – अमित शर्मा

बीमा पॉलिसी की आड़ में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से 6.94 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले के संबंध में भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी मोहन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से वर्ष 2017 में प्रति वर्ष 52,249 प्रीमियम के हिसाब से पॉलिसी ली थी। प्रीमियम प्रतिवर्ष लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में भरते आ रहे हैं। प्रीमियम के भुगतान को लेकर प्रमाण पत्र भी दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी मोहन रावत उनके पास आता जाता था। कर्मचारी ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की टर्म और कंडीशन बताते हुए 10 साल का इकट्ठा प्रीमियम जमा करवाने के फायदे बताए।

जिस पर वर्ष 2019 से 2022 तक 6,94,930 रुपए उसे (मोहन सिंह रावत) को दे दिए। कुछ समय पहले नरेश धीमान ने कंपनी के कार्यालय में पहुंचकर पता किया, तो उन्हें बताया गया कि पॉलिसी में ऐसा कोई भी लाभ नहीं है, जो एक साथ पैसा जमा करवाने पर दिया जाए।

इतना ही नहीं, अधिकारी के पैरों तले से उस वक्त जमीन सरक गई, जब उन्हें बताया गया कि उनके द्वारा मोहन सिंह रावत को दी गई राशि में से एक भी पैसा कार्यालय में जमा नहीं किया गया है।

अधिकारी ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया और लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारती एक्सा के साथ-साथ कर्मचारी मोहन रावत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया।

एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...