
कुल्लू/मंडी, नरेश कुमार/आदित्य
जलशक्ति विभाग में मंडी व कुल्लू जिला के युवाओं के लिए नौकरी का मौका है। दोनों जिलों में पैरा वर्कर पॉलिसी के तहत 535 पद पैरा पंप आपरेटर, पैरा फीटर और मल्टीपर्पस वर्कर के भरे जाने हैं।
सरकार से इसकी अनुमति मिलने के बाद विभाग ने भर्ती की आगामी तैयार शुरू कर दी है। मंडी जिला के सुंदरनगर सर्कल के तहत आने वाले छह डिविजनों में 117 पंप ऑपरेटर, 25 पैरा फीटर और 393 मल्टीपर्पस वर्कर रखे जाने हैं।
इसी तरह कुल्लू सर्कल के चार उपमंडलों के तहत 38 पंप आपरेटर, नौ पैरा फीटर, 73 मल्टीपर्पस वर्करों की नियुक्ति की जानी है। सरकार की ओर से इसके लिए संबंधित अधिकारियों को नियमों के अनुसार जल्द कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
आगामी दिनों में संबंधित एक्सइएन इस भर्ती प्रक्रिया को आरंभ करेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने से युवाओं को तो रोजगार मिलेगा ही साथ में साथ में विभाग का भार भी कम होगा। एक्सइएन विवेक हाजरी ने बताया कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया संबंधित कार्रवाई को आरंभ किया जाएगा।
मंडी जिला में होने वाली भर्ती
डिविजन, पैरा ऑपरेटर, पैरा फीटर, मल्टीपर्पस वर्कर
सुंदरनगर, 33, 5, 63
मंडी, 25, 3, 122
बग्गी, 29, 7, 80
पद्धर, 10, 3, 35
करसोग, 10, 4, 43
थुनाग, 10, 3, 50
कुल, 117, 25, 393
कुल्लू जिला में होने वाली भर्ती
डिविजन, पैरा ऑपरेटर, पैरा फीटर, मल्टीपर्पस वर्कर
आनी, 8, 4, 29
केलंग, 5, 0, 7
कुल्लू-1, 10, 3, 23
कुल्लू-2, 15, 2, 14
कुल्ल, 38, 9, 73
क्या कहते हैं अधिकारी
जलशक्ति विभाग मंडी के मुख्य अभियंता ई. धर्मेंद्र गिल ने कहा सरकार की ओर से मंडी व कुल्लू जिला में तीन विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जानी है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आगामी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

ITI fitter