जनमंच शिविर करयाली मैदान, ग्राम पंचायत करयाली में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा।

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर 11 फरवरी

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड बसन्तपुर में 14 फरवरी, 2021 को 20वां जनमंच शिविर जो पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला करयाली में होना था, वह अब करयाली मैदान, ग्राम पंचायत करयाली में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनमंच के लिए अब तक 88 मांगे व शिकायतें प्राप्त हुई है तथा 11 शिकायतों व 12 मांगों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस जनमंच शिविर में ग्रामीण, पंचायती राज एवं पशु पालन मंत्री विरेन्द्र कंवर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस जनमंच में क्षेत्र की ओगली, धरोगड़ा, बाग, हिमरी, करयाली, भराड़ा, डुमैहर व चेवड़ी ग्राम पंचायतों की जनता लाभान्वित होगी। जनमंच पूर्व गतिविधियों के तहत स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है।

उन्होंने क्षेत्र की जनता से आहवान किया कि वे जनमंच कार्यक्रम के दौरान सरकारी नौकरी के आवेदन, स्थानान्तरण व न्यायालयों में लम्बित पड़े मामलों को लेकर न आऐं तथा अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर घर द्वार पर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएंे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...