
चम्बा – भूषण गुरुंग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परछोड के व्यवसायिक बिषय के अंतर्गत सिक्योरिटी के प्रोग्राम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण ग्रहण किया. 14 वी बटालियन एन डी आर एफ जाछ जसूर मैं ग्रहण किया.
14वी बटालियन एन डी आर एफ के कमांडेंट बजिंदर सिंह की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर नवीन सब इंस्पेक्टर नीरज कांस्टेबल कैलाश व कांस्टेबल दीपक हेड कांस्टेबल धीरेंद्र हेड कांस्टेबल ईश्वर व कांस्टेबल शनि ने छात्रों को सीपीआर ब्लीडिंग व एवओ को प्रशिक्षण दिया.
अध्यापिका शालू मनकोटिया ने बताया कि इंस्पेक्टर प्रवीण व उनकी टीम ने छात्रों को रोप रेस्क्यू की सारी गतिविधियों से प्रशिक्षित किया. ओ जे टी के दूसरे दिन इंस्पेक्टर नवीन सब इंस्पेक्टर नीरज और उनकी टीम ने बच्चों को आपदा के दौरान भूकंप जैसी आपदा के घटित होने उससे बचने की विभिन्न तकनीकों के बारे में बताया।
आग कैसे लगती है वह आग की कितनी श्रेणियां हैं आग को बुझाने से संबंधित सारी विधियों की जानकारी दी अग्निशमन यंत्र को चलाने के लिए पास फार्मूले के बारे में बताया संचार के विभिन्न उपकरणों, विभिन्न प्रकार के कटर व रेडियो चलित उपकरणों की जानकारी दी.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परछोड के प्रधानाचार्य सरदार सिंह अध्यापिका शालू मनकोटिया ने 14वी बटालियन एन डी आर एफ का स्कूल के बच्चों को शानदार प्रशिक्षण देने के लिए आभार व्यक्त किया है.
