व्यूरो, रिपोर्ट
राष्ट्रीयराज मार्ग 707 पर शिलाई बाजार से 500 मीटर दूर रोनहाट मार्ग पर पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौके पर मौत हो गई है जबकी एक अन्य व्यक्ति को गहरी चोटें आई है। शिलाई प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर मृतक को 20 हजार व गंभीर घायल व्यक्ति को 5 हजार रुपये की फ़ौरी राहत दी है। शिलाई पुलिस मामला दर्जकर दुर्घटना होने के कारणों की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शहिद कल्याण गैस एजेंसी शिलाई की पिकअप गाड़ी नम्बर एचपी 17 – 9256 शिलाई बाजार में घरेलू गैस वितरण करने के लिए गैस लेकर गई हुई थी, गैस वितरण के बाद गाड़ी वापिस मुड़ने के लिए रोनहाट मार्ग पर गई, जहां पर गाड़ी में तकनीकी खराबी आई और गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। चालक नरेश कुमार (47) गांव नाया की मौका पर मौत हो गई है जबकि दिनेश कुमार (37) गाँव नाया को गंभीर चोटें आई है।
स्थानीय लोगों ने 108 के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त दोनो व्यक्तियों को शिलाई अस्पताल लाया गया है जहां से मृतक के शव का पोस्टमाटम करके परिजनों को सोंपा गया है जबकि घायल व्यक्ति का ईलाज चल रहा है। मृतक नरेश कुमार अपने पीछे 6 बेटियां व गर्भवती पत्नी को छोड़ गया है। परिवार का भरणपोषण करने वाला व्यक्ति खूनी सड़क खा गई है अब परिवार में अन्य जिम्मेदार व्यक्ति नही रहा है परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।
गौर हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर जगह जगह गहरे गड्ढे है और कंही भी सड़क पर पैरापिट नहीं है , जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। क्षेत्र वासियों ने इस मार्ग पर बेरिकेडिंग व पैरापिट लगाने की कई बार मांग की है लेकिन सम्बन्धित विभाग कुम्भकर्णी नींद नजर आ रहा है जिसके कारण कई परिवारों के चिराग बुज गए है तो कई परिवार ही खत्म हो गए है।
शिलाई तहसीलदार निशा आजाद ने मृतक को 20 हजार व घायल व्यक्ति को 5 हजार फौरी राहत देने की पुष्टि की है। शहीद कल्याण गैस एजेंसी शिलाई प्रबंधक विजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि चालक नरेश कुमार गैस एजेंसी के परिवार का सदस्य था इसलिए उनसे भी अधिक वह नरेश कुमार के परिवार का ध्यान रखेंगे।
नरेश कुमार एक कुशल चालक था गाड़ी की तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई है। शहीद कल्याण गैस एजेंसी परिवार की सवेंदनाएँ मृतक परिवार के साथ है मृतक परिवार को हरसम्भव सहायता की जाएगी, नियमानुसार पीड़ित परिवार को जल्द सहायता राशि प्रदान हो ऐसी कोशिशें की जा रही है।