दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा; 5 लोग घायल, 3 ऊना रेफर
देहरा – शिव गुलेरिया
ज्वालाजी से चिंतपूर्णी दर्शन करने के लिए आ रहे लुधियाना के श्रद्धालुओं की गाड़ी चलाली में गहरी खाई में उतरी,कार में सवार 5 व्यक्तियों में से तीन गंभीर रूप से घायल जबकि दो को मामूली चोटें जिसमें एक महिला की मौत होने की सूचना है।
पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत की चलाली में ज्वाला जी से आ रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में गहरी खाई में उतर गई, जिसमें गाड़ी में सवार 5 लोगों में से तीन लोगों को गंभीर चोटें आई जबकि 2 लोगों को मामूली चोटें आई।
मिली जानकारी के अनुसार यह श्रद्धालु ज्वाला जी माता के दरबार में हाजिरी भरने के पश्चात चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के लिए आ रहे थे। चलाली में दूसरी दिशा से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।
गाड़ी में सवारकुल 5 लोगों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं थी, जिसमें बुजुर्ग महिला को काफी गंभीर चोटें आई हैं ओर उसकी मौत होने की सूचना है और इसके अलावा महिला के बेटे और पोते को भी गंभीर चोटें आई हैं जबकि महिला की दोनों पोतियों को मामूली चोटें आई हैं।
घटना में घायल हुए लोगों की पहचान लुधियाना न्यू कुंदन पुरी सिविल लाइन के रूप में हुई है। सिविल हॉस्पिटल चिंतपूर्णी के डॉ. शिवा ने बताया कि कुल 5 लोगों को सिविल हॉस्पिटल चिंतपूर्णी में लाया गया था, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई थी।
घटना में घायल हुए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं। भूपेंद्र आयु 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ, हर्ष आयु 22 वर्ष पुत्र भूपेंद्र, फिरका आयु 28 वर्ष पुत्री भूपेंद्र है। इस हादसे में एक महिला की अस्पताल में मौत हो गयी जिसकी पहचान पुष्पा पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ आयु 67 वर्ष है।