
चमराल, गैरी राजपूत
इस समय कई तालाबो तथा-नालों का पानी गर्मी के कारण सूख जाता है। ऐसे में जंगल के जानवर पानी के लिए इधर-उधर भटते हैं। जिस के चलते उप मण्डल फतेहपुर के कस्बा चमराल के युवाओं ट्रेक्टर के माध्यम से पानी का टैंक लाकर तालाब में पानी डाला गया जिस से की जंगली जानवर पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा सकें ।
इस मौके पर अनिल उर्फ शोटू प्रदीप , हरदीप सिंह , रंजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे ।
