सोलन – रजनीश ठाकुर
बद्दी शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकासात्मक कार्यों का किया शुभारंभ
मुख्य संसदीय सचिव (राजस्व, उद्योग तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि बद्दी को चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित करने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जाएगा।
राम कुमार आज दून विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद बद्दी के वार्ड नंबर 9 की हाउिंसंग बोर्ड कॉलोनी के फेस-1 और 2 स्थित साईं मंदिर तक नगर परिषद बद्दी द्वारा 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित संपर्क मार्ग को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास तथा नगर परिषद बद्दी के माध्यम से बद्दी शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकासात्मक कार्यों का शुभारंभ करने के उपरान्त उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
राम कुमार ने 75 लाख रुपए की लागत से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फेस-1 व 2 में विभिन्न नालियों व संपर्क मार्गों की टाइल व मुरम्मत के कार्य का भी शुभारंभ किया। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि बद्दी स्थित हाउसिंग बोर्ड के मार्गों को भी 1.25 करोड रुपए की लागत से चरणबद्ध तरीके से पक्का किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मार्गों के किनारों में जल निकासी के लिए बड़ी नालियों का निर्माण भी किया जाएगा और नालियों पर स्लैब बिछाई जाएगी ताकि लोग यहां बिना किसी परेशानी के पैदल चल सकें। उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लगभग 20 पार्कों में 9 माली भी नियुक्त किए जाएंगे ताकि पार्कों का रखरखाव सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्क में वर्षा पालिका भी स्थापित की जाएगी। नगर परिषद बद्दी के अंतर्गत साईं रोड पर स्थित नालियों पर स्लैब बिछाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यातायात समस्या से निजात पाने के लिए बद्दी नगर परिषद क्षेत्र में पार्किंग जोन भी स्थापित किए जाएंगे ताकि जाम से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार शहर में लगभग 500 स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी।
रामकुमार ने कहा कि साईं मार्ग पर डिवाइडर एवं साईन बोर्ड भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे रेलिंग लगाई जाएगी। विभिन्न मार्गों के किनारे पौधारोपण भी किया जाएगा
उन्होंने कहा कि बद्दी में शीघ्र ही ई-रिक्शा चलाने पर विचार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बद्दी नगर परिषद क्षेत्र में लोगों के बैठने के लिए उचित स्थान पर 200 बेंच भी स्थापित किए जाएंगे।
इस अवसर पर उन्होंने जल शक्ति विभाग को शहर में सीवरेज की खराब पाइपों को बदलने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पूरे भारत के लोग निवास करते हैं और क्षेत्र को सुन्दर और हराभरा बनाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।
ये रहे उपस्थित
नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, पार्षद मोहन चौधरी, सुरजीत चौधरी, राहुल बंसल, ललित कुमार, राजेश चौधरी, वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कौशल, अच्छर पाल कौशल, सतपाल, मनीष, राज कुमार ,सुभाष ठाकुर, अवतार सैनी, सतीश कौशल, संजीव वर्मा, सुरिदंर संधू, राजिंदर सैनी, रघु राजपूत, गुरबचन, सोहन सिंह, रमन, गोपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।