
ऊना- अमित शर्मा
उपमंडल अम्ब की राजपुर जसवां पंचायत में एक 18 वर्षीय किशोर का शव घर के समीप पेड़ से लटका हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि किशोर दसवीं पास था और अंदेशा है कि कुछ समय से अवसाद का शिकार था। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने की है।उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद मृतक क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बाद हरि नारायण पुत्र बृज मोहन निवासी राजपुर जसवां का शव घर के समीप ही जामुन के पेड़ से लटता हुआ पाया गया। बताया जा रहा है कि किशोर सुबह से घर से लापता था। परिवार के सदस्य उसे गांव में आसपास ढूंढते रहे। दोपहर बाद चार बजे मृतक के पिता ने घर से लगभर चार सौ मीटर दूरी पर ही एक जामुन के पेड़ पर बेटे का शव लटका हुआ पाया।
सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि बृज मोहन के चार बेटों और दो बेटियों में मृतक पांचवीं संतान था।
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत के सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेंगे।
