घर के लैंटर पर गिरा पत्थर, दीवारें और छत हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा परिवार

--Advertisement--

Image

चम्बा – भूषण गुरुंग

ग्राम पंचायत नगाली के नूह गांव में एक परिवार उस समय बाल-बाल बचा। जब उनके घर के लैंटर पर एक बड़ा पत्थर आ गिरा। इससे घर की दीवारें और छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि घर के अंदर मौजूद परिवार पूरी तरह से सुरक्षित बच गया।

पत्थर किसी भूस्खलन के कारण घर पर नहीं गिरा। बल्कि, गांव के उपर नगाली से संजप बन रही सड़क निर्माण के कारण गिरा। ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह घटना घटी। घटना दो दिन पहले दोपहर के समय घटी। उस समय घर का मालिक तरसेम कुमार पुत्र अमर चंद निवासी गांव नूह मजदूरी करने के लिए गया था। घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे।

जैसे ही लैंटर पर पत्थर गिरने की आवाज हुई तो पूरा ‌परिवार भाग कर घर से बाहर निकल गया और अपनी जान बचाई। इसके बाद पूरा परिवार सदमे में है। कई सालों की मेहनत से बनाया घर अब रहने लायक नहीं बचा है। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पंचायत प्रधान सुभाष शर्मा को दी।

प्रधान ने मौके पर जाकर नुक्सान का जायजा लिया और इसकी रिपोर्ट बनाकर स्थानीय प्रशासन को दी है। साथ ही प्रशासन से मांग की है कि परिवार की मदद के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। इसके अलावा ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

अगर लैंटर पर गिरा पत्थर कमरे में पहुंच जाता तो जान माल का भी नुक्सान हो सकता था। लेकिन, पत्थर लैंटर में हुए छेद में ही फंस गया। हालांकि, पत्थर के टकराव से दीवारें और छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे के बाद गांव के अन्य लोग भी डरे हुए हैं। उन्हें अपनी चिंता सताने लगी है।

क्या बोले एसडीएम 

एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला नहीं लाया गया है। इसकी जांच के लिए राज्सव और पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाएगा। लापरवाही से काम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...