ऊना – अमित शर्मा
कोहाड़छन्न में हुए गोलीकांड में गंभीर रूप से जख्मी हुए व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट की बनती धाराओं के तहत मामला कर लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार रात्रि उपमंडल अम्ब के तहत गांव कोहाड़छन्न में शराब के नशे में धुत्त आरोपी (सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी) ने घर के आगे सड़क पर सैर पर जा रहे बाप-बेटे पर गोली चला दी थी।
गंभीर हालात में दोनों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने दोनों को पीजीआई रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह राजीव मनकोटिया ने दम तोड़ दिया जबकि उसके बेटे आदित्य का उपचार चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायतकर्त्ता एक महिला ने बताया है कि मंगलवार रात्रि करीब 8.30 बजे राजीव मनकोटिया व उसकी पत्नी तथा बेटा आदित्य अपने घर के पास रास्ते में अपने कुत्ते के साथ सैर कर रहे थे तो आरोपी, जिसके साथ उनका भूमि विवाद चला हुआ है, शराब के नशे में आया और उसने राजीव मनकोटिया तथा आदित्य मनकोटिया को अपनी राइफल से गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि राजीव मनकोटिया एक कंपनी में कार्यरत था। उसकी पत्नी नैहरियां में दुकान करती है। जिला परिषद सदस्य रजनी मनकोटिया ने कहा कि राजीव मनकोटिया घर पर बीमारी से जूझ रहे वृद्ध माता-पिता का इकलौता सहारा था। उधर, इस संगीन वारदात के बाद बुधवार को आरएफएसएल धर्मशाला से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाकर कब्जे में लिए हैं।
एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज के बोल
एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हरदेव सिंह को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।