नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियॉं में सभी बच्चों ने पर्यावरण दिवस बहुत जोश और उल्लास से मनाया। इस उपलक्ष्य पर कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों ने अपने नन्हे-नन्हे हाथों से पौधारोपण किया।
इसके उपरांत कक्षा छठी से 12वीं तक के बच्चों ने चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसका विषय था “वीट द हीट”।
यह प्रतियोगिताएं अंर्तसदनीय प्रतियोगिताओं के रूप में मनाई गई। जिसमें चारों सदनों के बच्चों ने अपने-अपने हाउस के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया।
आजाद सदन से चित्रकला प्रतियोगिता में गौरव, आरव हार्दिक, स्पर्श, इप्शिता, अनिका, आकृति, अर्षित, वैष्णवी धीमान, परिधि पठानिया, अंकित, आकृति और निबंध लेखन में मनीषा, अरमान, तन्मय, संगम आकांक्षी,पर्व, सूर्या, अविनाश, समृद्धि, सोनाक्षी ने भाग लिया।
नेहरू सदन से सायूरी, इक्नूर, ऋषिका, अक्षिता, वंश, अंशिका, रक्षित, अर्णव, अक्षित, रिद्धिमा कामाक्षी, सिमरन ने चित्रकला प्रतियोगिता में और एरिक, समृद्धि, नव्यम, आयुषी, अंजलि, नितिन ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।
शिवाजी सदन से चित्रकला प्रतियोगिता में प्रकृति,मानवी, आरोही, पावनी, श्रुति, सक्षम, नक्श, ऋषि, समीक्षा, दिव्यंका, आयुषी, अक्षरा, इशिता और निबंध लेखन में मनीत ने भाग लिया। अंतिम सदन टैगोर से चित्रकला प्रतियोगिता में अदिति, गरिमा, संचित, प्रभजोत , आकांक्षा, उत्कर्ष, अनुवाला, आरुषि, अभिषेक और निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रेया, पीहू, अमृता, सनीक्षा नंदीश, पारुल, वंश राणा, रचिता ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य , प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य, समन्वयिका रानी धीमान, प्राइमरी मुख्याध्यापिका अंजू सलाथिया ने शिरकत की।
अंत में स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बच्चों को समझाया कि मात्र वर्ष में एक दिवस के दिन ही पर्यावरण का महत्व न समझे बल्कि प्रत्येक दिन पर्यावरण का संरक्षण करें। क्योंकि भविष्य में पर्यावरण का संरक्षण ही स्वयं का संरक्षण होगा ।