कीरतपुर साहिब, सुभाष चंदेल
बीती मध्य रात गुरुद्वारा श्री पतालपुरी साहिब मार्ग पर बर्तन मनियारी व एक ढाबा नुमा दुकान में भयंकर आग लग गई जिस कारण दुकानों में पड़ा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, दमकल विभाग की गाड़ियों द्वारा बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है,
घटना संबंधी जानकारी देते हुए दुकानदार रामलाल पुत्र दौलतराम निवासी गांव बेहल हिमाचल प्रदेश ने बताया कि उनको नजदीकी दुकानदारों ने फोन किया कि उसकी दुकान के पास आग लग गई है तो तुरंत वह अपने गांव बेहल हिमाचल प्रदेश से कीरतपुर साहिब में पहुंचा, मौके पर देखा तो दमकल विभाग के कर्म तथा पुलिसकर्मी उसकी दुकान में लगी आग को बुझा में लगी हुए थे तो बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया,
अपना लाखों का सामान जलता हुआ देखकर उसको गहरा सदमा लगा है, इसके अलावा सोमनाथ सोमी,हरदीप सिंह, खुशहाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह की दुकानों भी आग की चपेट में आ गई जिस कारण उनका बहुत नुकसान हुआ है सभी दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है उन्होंने भरे मन से कहा कि रोजी रोटी का केवल एक ही जुगाड़ जलकर राख हो गया है
इसलिए अपने परिवार के पालन पोषण करने के लिए प्रशासन उनको मुआवजा दे जिससे उनको राहत मिले,पहले ही कीरतपुर साहिब के निकट जंगल में भयंकर आग लगी हुई थी जिस कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए कीरतपुर साहिब के निकट आई हुई थी,
घटना के संबंध में जब दमकल विभाग को सूचित किया गया तो तुरंत उनकी गाड़ियां मौके पर पहुंच गई कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया, दुकानदारों ने बताया अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानों में ही सो जाते थे गनीमत यह रही के बीती रात जिन दुकानों में आग लगी उनमें कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों में नहीं सोया हुआ था नहीं तो जानी नुकसान भी हो सकता था, इसके अलावा इन दुकानों में गैस सिलेंडर तथा अन्य कई जलन सील पदार्थ पड़े हुए थे जिस कारण पांच दुकानें धू-धू कर जल गई