गग्गल में आई.टी. पार्क का निर्माण न करवाने की स्थिति स्पष्ट करे भाजपा

--Advertisement--

Image

काँगड़ा- राजीव जस्वाल

विधायक पवन काजल ने कहा जिला भाजपा के नेता गग्गल में पूर्व कांग्रेस द्वारा स्वीकृत आई.टी. पार्क का निर्माण प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा न करवाने पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। नंदरूल पंचायत से आए युवक मंडल के प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए काजल ने कहा जो भी भाजपा का नेता उनके क्षेत्र में आए, उनसे आई.टी. पार्क निर्माण न करवाने के कारण जरूर पूछें।

पूर्व कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए गगल में भूमि और 12 करोड़ रूपए का बजट आई.टी. पार्क निर्माण के लिए मंजूर किया है। बावजूद इसके मौजूदा भाजपा सरकार 4 वर्षों में इस आई.टी. पार्क के निर्माण कार्य में एक भी नई ईंट लगाने में नाकाम रही है जो क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के साथ सरासर धोखा है।

काजल ने कहा आई.टी. पार्क का निर्माण होने से लगभग पांच हजार बेरोजगारों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने हिमाचल की जनता को कर्ज में डुबोने के सिवा कुछ नहीं किया है। डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है।

उन्होंने युवक मंडल को गांव में खेल मैदान बनाने के लिए राशि और क्रिकेट किट देने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत नंदरूल युवा क्लब के अध्यक्ष अरविन्द कुमार, साहिल, अभिषेक, नीरज, विनोद, राहुल, रमन, संदीप, विपन, पंकज, अनुज, उदय, अक्षय, सुमित ने विधायक पवन काजल से रोजगार दिलाने व क्षेत्र के युवाओं को खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान बनाने की मांग रखी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...