दरगेला, नितिश पठानियां
दरगेला में होने वाला बार्षिक छिंज मेला लगातार दूसरे वर्ष भी कोविड-19 की बजह से नहीं किया गया। मेला कमेटी के प्रधान जोगिंदर सिंह राणा ने वताया कि वैसे तो कमेटी ने मेले के सफल आयोजन के लिए हर सम्भव तैयारियां पूरी कर ली थी लेकिन सरकार के निर्देशों को देखते हुए मेला नही करवाने का निर्णय लिया गया।
लेकिन आज कमेटी के सदस्यों ने सरकार के निर्देशों के अनुसार सादगी से झंडा रस्म पहलवान स्वर्गीय रमेल सिंह कटोच की यादगार में बने अखाड़ा में की गई। साथ ही माथा टेका।
झंडा रस्म करके मेले का आगाज व छोटे बच्चों की 4-5 कुश्तियां करवाके समापन किया गया।इस मौके पर कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद व आसपास के लोग उपस्थित रहे।