ढालपुर अस्पताल में डाक्टरों ने जताया विरोध कहा जल्द कारवाई करे सरकार
कुल्लू – अजय सूर्या
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के मामले में जिला कुल्लू चिकित्सक संघ ने भी अपना रोष व्यक्त किया है और सरकार से मांग रखी है कि वह इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में ले तथा आरोपी को कड़ी सजा दी जाए।
महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा अपना रोष व्यक्त किया गया। वहीं सभी डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल गेट के बाहर मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध व्यक्त किया गया।
ढालपुर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर सत्यव्रत वैद्य ने कहा कि जिस तरह से सरकारी अस्पताल में घुसकर एक महिला डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। उससे पता चलता है कि जनता की सेवा कर रहे डॉक्टर भी अब सुरक्षित नहीं है।
डॉक्टर दिन रात जनता की सेवा करते हैं और आम जनता को भी डॉक्टर से काफी उम्मीद होती है। लेकिन जिस तरह से यह घटना कोलकाता के अस्पताल में पेश आई है। उससे पूरे भारत के डॉक्टर में सरकार के प्रति रोष है।
डॉक्टर सत्यव्रत वैद्य ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और आरोपी को कड़ी सजा दे। ताकि मृतक डॉक्टर के साथ न्याय हो सके।