कोटला- स्वयम
कोटला पुलिस ने एसपी कांगड़ा खुशहाल सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसा हुआ है और अवैध खनन करने पर पुलिस कई वाहन चालकों के चालान कर चुकी है। परंतु फिर भी माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस और भी ज्यादा सख्त हो गई है।
कोटला चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने पेट्रोलिंग के दौरान पांच चालान किए। जिनमें ट्रैक्टर ट्रालियों एवं टिप्परों को बिना एक्स एवं डब्ल्यू फॉर्म पकड़ा और 28,300 रुपए जुर्माना वसूल किया जबकि 7 अन्य चालान कर अदालत में पेश होने को कहा है।
इसके अलावा कोरोना वायरस को हल्के में लेकर बिना मास्क पहने घूमने पर 2,000 रूपए का जुर्माना वसूल किया है।
संजय शर्मा ने बताया कि आगे भी उनका अभियान इसी तरह जारी रहेगा। माफिया और बिना मास्क पहने घूमने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।