कोटला,स्वयम:-
विकासखण्ड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाली में नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों हरनाम सिंह, पुण्या देवी, सपना देवी, पिंकी देवी अनिता,कुलदेव,चन्दो राम,सुरेश कुमार,शकुंतला देवी को पंचायत प्रधान मीना शर्मा ने शपथ दिलवाई।इस मौके पर उपप्रधान मुंशी शर्मा,सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
पंचायत सदस्यों ने सभी पंचायत वासियों के आभार व्यक्त किया । वहीं पंचायत प्रधान मीना शर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उस पर खरा उतरूंगी विकास करवाना व लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।