राजनितिक आपदा से बाद में निपटे कांग्रेसी, पहले प्राकृतिक आपदा से निपट लो, केंद्र की हिमाचल को तीसरी किस्त का विशाल ने किया धन्यवाद
हिम खबर डेस्क
हिमाचल के कोंग्रेसियों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए केंद्र को कोसने की बजाय धन्यवाद करने की नसीहत धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने दी है l
पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को पिछले कल ही 190 करोड़ रूपये के रूप में तीसरी किस्त के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की है, लेकिन प्रदेश के कोंग्रेसी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करने की वजाये प्रदेश के लोगों को गुमराह कर रहे हैँl
प्रदेश को आर्थिक सहायता के रूप में अब तक केंद्र सरकार ने बिना प्रयोगिक रिपोर्ट के ही 1000 करोड़ रूपये प्रदान किये है, उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र से मिली आर्थिक सहायता के लिए कम से कम कॉंग्रेसियों एक बार तो केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद कर दोl
पूर्व विधायक ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपने दूसरे घर के रूप में देखते हैँ l इसी का परिणाम है कि हिमाचल में विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने विशेष ध्यान दिया है, जबकि अब आपदा की घड़ी में भी ढाल की तरह खड़े हैं l
वहीं कांग्रेस के नेताओं को प्राकृतिक आपदा की घड़ी में भी शर्म नहीं है l प्राकृतिक आपदा से निपटने की वजाये वह राजनितिक आपदा से निपटने में लगे हैं l वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस संगठन कई धड़ों में बंटा है l
कांग्रेस के सभी नेता अभी भी मुख्यमंत्री बनने को होड़ में दिल्ली दौड़ रहे हैं, जबकि मन्त्रीमंडल में आपस में तालमेल न होने से जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है l
उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है कि अभी मिलजुल कर प्राकृतिक आपदा से निपटे, राजनितिक आपदा से निपटने के लिए आपके पास बहुत समय है l