शाहिद आशीष थापा मेमोरियल स्कूल घटासनी का परिणाम रहा 90 प्रतिशत, ककीरा उत्कृष्ट माध्यामिक का रिजल्ट रहा 81 प्रतिशत
बकलोह/ चम्बा – भूषण गुरुंग
आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से मंगलवार को दसवीं की परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें शाहिद आशीष थापा मेमोरियल स्कूल घटासनी के छात्र धीरज कुमार द्वारा 700 में से 550 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहा।
वहीं मोहित कुमार ना 700 में से 503 अंक प्राप्त किया स्कूल में दूसरे स्थान पर रहा। वही शेखर समयाल ने 700 में से 462 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहा। स्कूल में 10 बच्चो के द्वारा दसवीं की परीक्षा दी गई। जिसमें 9 बच्चे उतीरण हुए और एक बच्चे का कंपार्टमेंट रहा। टोटल मिलाकर स्कूल का परिणाम प्रतिशत 90% रहा।
ये यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील चाणक् ने दी। वही ककीरा के उत्कृष्ट माध्यामिक का रिजल्ट 81% प्रतिशत रहा। ये यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा ने दी।
वही कैंट बोर्ड बकलोह के हाई स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें आठ विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी। जिसमें सभी बच्चो ने अच्छे अच्छे नंबरों में पास हुए।
मन्नत कुमारी ने 700 में से 627 अंक प्राप्त किया और प्रथम स्थान पर रहे। सुजल ठाकुर ने 700 में से 602 अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान में रहा, वही जैस्मिन ने 700 में से 593 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रही स्कूल का। रिजल्ट 100 परसेंट रहा। यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य तिलक राज ने दी।