बिलासपुर- सुभाष चंदेल
सोमवार से श्री नयना देवी जी में प्रारंभ हो रहे श्रावण अष्टमी मेले के दृष्टिगत एन. एच. चंडीगढ़- मनाली के कैंचीमोड़ स्थान में कोविड नाका लगा दिया गया है।इस नाके पर श्रद्धालुओं की 72 घण्टे पूर्व आर. टी. पी. सी. आर. की नेगेटिव रिपोर्ट या कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगा चुके लोगों को ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है।
गौरतलब है कि सक्रान्ति के साथ ही श्री नयनादेवी जी में सावन के मेले शुरू हो जाएंगे। कोरोना महामारी के चलते कोविड नियमों की अवहेलना भी न हो और श्रद्धालुओं को भी मन्दिर परिसर में कोई कमी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मुस्तैदी से काम कर रहा है।इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी एस ओ पी का भी लगातार पालन होता रहे इसको लेकर भी प्रशासन भागदौड़ में लगा हुआ है।