शाहपुर, नितिश पठानियां
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के किसानों की भारी बारिश होने से गेंहू की फसल के हुए नुकसान के बारे में जताई चिंता। पठानिया ने कहा जिलाधीश महोदय से अपील की है कि SDM के नेतृव में एक टीम बनाई जाए जिससे विधानसभा शाहपुर हल्के की सभी पंचायतों में जाकर किसानों की गेंहू की फसल का जायजा करे की भारी बारिश के कारण गेंहू की कितनी फसल बरबाद हुई है, और उनको उसका उचित मुआवजा दिया जाए।
पठानिया ने कहा कि किसानों की दूसरी चिंता अपनी फसल को बेचने की भी है। जो शाहपुर के अंदर जल्द ही कॉलेशन सेंटर को स्थापित किया जाए , ताकि किसानों को अपनी फसल को लेकर इधर उधर न भटकना पढ़े। पहले भी किसानों के हितों के लिए कॉलेशन सेंटर को जल्द स्थापित करने की मांग की थी, लेकिन सरकार अभी तक जागी नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने शाहपुर के लिए अनाज कॉलेशन सेंटर को स्वीकृति दी थी और उसको सुचारू रूप से चलाने दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन तीन साल पहले प्रदेश में सत्ता परिबर्तन होने के कारण न तो अनाज कॉलेशन सेंटर के भवन को बनाने में पूरी राशि लगी और न ही उसका अभी तक किसानों को कोई लाभ मिला है। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ओर कृषि मंत्री से आग्रह है कि शाहपुर में जल्द से जल्द कॉलेशन सेंटर को सुचारू रूप से चलाया जाए। जिससे किसानों को लाभ मिले।