कुल्लू, आदित्य
कुल्लू पुलिस द्वारा चरस बरामदगी के एक पुराने मामले में चरस की मुख्य सप्लायर महिला को गिरफ्तार किया गया है। मामला 27 मार्च का है, जिसमें पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा लारजी में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 1 किलो 555 ग्राम चरस बरामद की थी।
इस संबंध में कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा जांच करने के बाद चरस की मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सैंज घाटी के तमोहल रैला की 42 वर्षीय सेना देवी को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ सैंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।