मेपल के पेड़ों की गांठों से बने बर्तन भी बरामद, ट्रांजिट रिमांड लेकर सहारनपुर से आरोपियों को चंबा ला रही पुलिस, अब तक हो चुकी है 20 लोगों की गिरफ्तारी, गुप्त मिशन के तहत वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, यूपी के सहारनपुर से मेपल के पेड़ों की 1300 गांठों के साथ छह लोग गिरफ्तार
चम्बा – भूषण गुरुंग
वन विभाग चंबा की टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मेपल पेड़ों की 1300 गांठों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में विभाग अब तक 20 लाेगों को गिरफ्तार कर चुका है। सहारनपुर में दबिश देने गई टीम ने उच्च अधिकारियों को ही इसकी सूचना दी थी।
चंबा में किसी अन्य को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सहारनपुर जाकर विभागीय टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दबिश के दौरान छह आरोपियों को पकड़ने के साथ 1300 मेपल के पेड़ों की गांठों से बने बर्तन और अन्य गांठें भी बरामद की गई हैं। सहारनपुर कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लेकर पुलिस आरोपियों को लेकर चंबा के लिए रवाना हो चुकी है।
चंबा में उन्हें लाकर आगामी जांच को पूरा करेगी। वन मंडल की टीम ने कुछ दिन पहले नेपाली मूल के तीन लोगों को मेपल पेड़ों की 163 गांठों के साथ पकड़ा था। इन्हीं आरोपियों को साथ लेकर टीम ने सहारनपुर में दबिश दी। मामले में वन विभाग ने गहनता के साथ जांच आगे बढ़ाई तो दस और लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
इनमें अधिकतर लोग नेपाल के निवासी थे। इसके चलते विभाग को बड़े सतर पर मेपल के पेड़ों की अवैध स्मगलिंग होने की संभावना हुई। इसको लेकर वन विभाग ने इस मामले में गहनता के साथ अपनी जांच शुरू कर दी।
वहीं, मुख्य वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन और वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार की अगुवाई में 18 सदस्यों की टीम ने इस किंग इन द नॉर्थ मिशन को पूरा किया। दो अन्य टीमें जिले के अन्य जंगलाें में जांच करने में जुटी रहीं। इन टीमों ने भी इस मामले में कुछ लोगों को अपनी हिरासत में लिया है। वन विभाग ने पहली बार पे परकार से किसी सीक्रेट मिशन को पूरा किया है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों का कार्य काबिले तारीफ है।
मुख्य वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन के बोल
उधर, मुख्य वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन ने बताया कि सहारनपुर में छह नेपालियों को सीक्रेट मिशन के तहत पकड़ा है। मामले में आगामी जांच की जा रही है। मामले में अपनी डैमेज िरपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर रहा है। मामले में कोई एफआईआर नहीं करवाई गई है।
ये रहे उपस्थित
सीक्रेट मिशन को अंजाम देने वाली टीम में वन मुख्य अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन, वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार, वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज कुमार, वन खंड अधिकारी सुरेश कुमार व गौरव, वन रक्षक तिलक राज, विनोद, हितेश, विनय कुमार, अभिषेक, सुधीर, विष्णु कांत चोपड़ा, सुनिल, विनय कुमार, इशांत, वंदना,दीपिका, रोहित, सुभाष, सीएफ के चालक काकू और डीसीएफ के चालक सोनू मौजूद रहे।

