ज्वाली- माधवी पंडित
देवभूमि क्रिकेट क्लब एवं लाइफ़ लाइन ब्लड डोनर क्लब भरमाड़ के सौजन्य से काली मिट्टी मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शुक्रवार को क्रिकेट टीम रैहन व क्रिकेट टीम भरमाड़ के बीच में सेमीफाइल मैच हुआ। इसमें जवाली के ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि पंडित विपन शर्मा का क्लब अध्यक्ष रोबिन कौंडल सहित सदस्यों अभय, वंश कौंडल, बलविंदर कुमार इत्यादि द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यातिथि पंडित विपन शर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया, तदोपरांत दोनों टीमों के कप्तानों के बीच सिक्का उछालकर टॉस किया। जिसमें रैहन टीम ने टॉस जीत लिया तथा पहले गेंद करवाने का निर्णय लिया।
भरमाड़ की टीम ने बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 90 रन बनाए तथा रैहन टीम को जीतने के लिए 91 रन के लक्ष्य रखा। रैहन की टीम ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। क्लब अध्यक्ष रोबिन कौंडल ने कहा कि अब 21 नवंबर को रैहन तथा वरंडा की टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
मुख्यातिथि पंडित विपन शर्मा ने कहा कि खेलें हमारे शरीर का अभिन्न अंग हैं तथा खेलों से हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से भी हम अपना नाम चमका सकते हैं।
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी तथा क्लब को अपनी तरफ से 2100 रुपए की नकद राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी। पंडित विपन शर्मा को क्लब की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।