काँगड़ा- राजीव जस्वाल

राज्य स्तरीय अंडर -16 हाकी प्रतियोगिता का आगाज आज नगर परिषद मैदान में हुआ। उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 31 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ जिलों की जूनियर हाकी टीम भाग ले रही है।

हाकी कांगड़ा के अध्यक्ष डाराजेश शर्मा ने इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कहा ओके कांगड़ा दौरान विश्व प्रतियोगिता का आयोजन करवाना हाकी कांगड़ा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा किसभी खिलाड़ियों की रहने व खाने की व्यवस्था गुप्त गंगा धाम कांगड़ा में की गई है तथा इस प्रतियोगिता का फाइनल 31अक्टूबर को होगा।

मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कांगड़ा में खेल गतिविधियां शुरू होना अच्छी बात है क्योंकि कोरोना के समय में बच्चे का खिलाड़ी घरों में कैद होकर रह गए थे जिससे उनके मानसिक व शारीर पर विपरीत असर हुआ।

उन्होंने कहा इस आयोजन से बच्चे व खिलाड़ी मानसिक तनाव से बाहर निकलेंगे। उन्होंने कहा हाकी कांगड़ा को आश्वासन दिया प्रशासन की ओर से जो भी मदद होगी वह हाकी कांगड़ा को दी जाएगी।

इस अवसर पर हो जिला खेल अधिकारी एनपी गुलेरिया, प्रदेश हॉकी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर अनिल खंतवाल, हाकी कांगड़ा के महासचिव सतिंदर त्रेहन, असीम अगरवाल, विशाल शर्मा, प्रेस सचिव रितेश ग्रोवर, दिलीप कुमार, नरेश, दविंदर, सुधीर हैप्पी, अक्षय, अमन, सनी, दिनेश, राजकुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।