
फतेहपुर – गुरमुख
हमेशा से ही सुर्खियों में रही कृषि सहकारी सभा केंद्र स्थाना मे आज जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक ने खाद्य पूर्ती निरीक्षको की टीम गठित कर जांच के लिए मौके पर भेजा। जिसमें शाहपुर ,धर्मशाला ,कांगड़ा ,की स्पेशल टीम शामिल रही।
मौके पर पहुंची टीम ने उपभोक्ताओं के व्यान कलवद किए व उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज की। जिसे जिला खाद्य पूर्ती नियन्त्रक को दो दिनो के भीतर सौपा जाएगा।
इससे पुर्व सहकारी सभा विक्रेता पर खाद्य पूर्ती के घोटालो मे फंस चुके है। जिस पर मामले विभाग मे लाभित चल रहे है। इस बार अब दोबारा लोगों की शिकायत थी कि डिपू राशन वितरण मे बिल न देनेे, प्रधानमंन्त्री गरीब अन्न योजना ,अन्तोदय अन्न योजना ,सस्ता राशन वितरण योजनाओं मे उपभोक्ताओं को अन्न नही वितरित करने पर लोगो ने प्रदेश खाद्य आपूर्ति निदेर्शक शिमला को अन्न वितरण मे बडे घोटाले की शिकायत की थी।
इस पर कार्यवाही अमल मे लाते हुए जिला खाद्य पूर्ती नियंत्रक प्ररशोत्तम सिंह के आदेशानुसार टीम गठित की गई और जांच के लिए भेजी गई। जिस पर निरीक्षक टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के करीब 50 से अधिक बयान कलम बंद किए।
जिसमें लोगों की शिकायत थी कि मुफ्त राशन वितरण करने में कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई हैं। जिसके चलते रिपोर्ट जिला खाद्य पूर्ती नियंत्रक को दो दिनो के भीतर धर्मशाला को को प्रेषित कर दी जाएगी।
शिकायत कर्ता रजनीश कुमार ,ऋषि ,किरण वाला, उषा देवी ,आशा देवी ,रविंद्र कुमार, प्रवीण कुमार ,करीब 50 उपभोक्ताओं के बयान कलमवद किए गए।
इस वारे जिला खाद्य पूर्ती नियन्त्रक प्रशोतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही उपभोक्ताओं की तैयार रिपोर्ट हमारे पास आती है, हम सख्त एक्शन लेंगे ।
अब देखना यह होगा कि विभाग पहले की तरह ही लिपापोती करता है। या उपभोक्ताओं के हित मे कार्रवाई अमल में लाता है।
