मंडी – अजय सूर्या
पिछले कल बग्गी जल शक्ति विश्राम गृह में इंटक महासंघ की राज्य सतरीय मीटिंग रखी गई। जिसमे लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग मै बेरोजगार टैक्सी ड्राइवर ट्रक ड्राइवर रेडी फड़ी धारक जल रक्षक पेरा पंप ऑपरेटर पेरा फिटर आउट सोर्स कर्मचारी इत्यादि मांगो पर चर्चा की गई।
सभी की मांगो को मध्य नजर रखते हुए एक डिमांड चार्टर तेयार किया गया। बहुत जल्द ही इन विषयों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री तन मन धन से अच्छा कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा चलाई गई नीतियों को सबके समक्ष रखा गया तथा लोगो तक नीतियों को आभाहन किया गया और सर्व सहमति से जिला मंडी के थाची से संबंध रखने वाले कपूर चंद शर्मा जो को इंटक के पर्देश उपा अध्यक्ष पद चेयनित किया गया।
बहुत जल्द ही कपूर चंद शर्मा के द्वारा पंडोह विश्राम गृह मै एक सरकार के पक्ष में एक समेलन का आयोजन किया जाएगा और सभी पदा अधिकारी को बुलाया जाएगा।

