ज्वाली- अनिल छांगू
हर घर पाठशाला के तहत ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा प्रदेश भर में अव्वल रहा है। स्कूल के 67 विद्यार्थी ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज में बेहतरीन भागीदारी सुनिश्चित करने पर पुरस्कार के लिए चुने गए है।
स्कूल प्रधानाचार्य मोहिंद्र सिंह पठानिया ने बताया कि क्विज में अच्छी भागीदारी का श्रेय विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ को जाता है। जिन्होंने बच्चों को इसके लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनको इसकी गाइडेंस भी दी।

हर घर पाठशाला के तहत साप्ताहिक क्विज में बेहतरीन भागीदारी करने पर पुरस्कार के लिए चुने गए बच्चों में छठी कक्षा के आदित्य, जानवी धीमान, आदित्या चौधरी, कशिश, कृतिका, लव्या ठाकुर, पिं्रस कुमार, राधिका, सक्षम ठाकुर, शिखा चौधरी, वंशिका जरियाल, वंशु, विशाला धीमान, विश्वजीत,
सातवीं कक्षा के अंकुश, आर्यन, कल्पना, कृत्ज्ञिया, पीयूष, रूद्र चौधरी, अखिलेश्वर सिंह,
आठवीं कक्षा में अनमोल चौधरी, आयुष, कृष, मनीषा, मुस्कान पीयूष कुमार, रूद्रांशु, सक्षम, सरगम ठाकुर, सहज, शीतल, सिमरन चौधरी, सुमित, स्वाति चौधरी,
नौंवी कक्षा में अभिनय नागेश, अभिषेक, आदित्या, अवतार सिंह, कार्तिक, महक, पीयूष, प्रिया, राघव, रिक्की, साक्षी, सारकेट, सूजल, तनवी, सूजल ठाकुर,
दसवीं कक्षा में किरण, लक्ष्य, नंदनी, निर्मल, तनवी, वंशिका,
ग्यारहवीं कक्षा में पलक, पल्लवी, प्रतीक, सानिया चौधरी,
बाहरवीं कक्षा में आकृति, नीरज ठाकुर, निखिल चौधरी, रिया, छवि बिहाल और स्नेहा शामिल है।
स्कूली बच्चों की इस बेहतरीन भागीदारी के लिए स्कूल प्रबंधन समिति चेयरमैन अनूप सिंह माशु एवं कमेटी सदस्यों ने स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई दी है।

