कोटला – स्वयम
एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार देर शाम कोटला में फोरलेन सडक निर्माण में हुई त्रासदी का जिम्मेवार भारत कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मानते हुए बेघर हुए दोनों परिवारों क्रमशः संतोष कुमार और गुलाबू को कंपनी से फौरी राहत के तौर पर 20-20 हजार रुपए दिलाए।
जब तक इन परिवारों का स्थाई बसेरा न बन पाए कंपनी इनके रहने के लिए किराए के मकानों का इंतजाम करेगी। एसडीएम ने विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को बिजली, सड़क तथा पानी जैसी जन सुविधाएं तुरंत जारी करने के सख्त आदेश दिए।
एसडीएम ने स्थानीय लोगों को कहा कि वह अत्यतन खतरा भाप कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। ताकि बहुमूल्य जीवन सुरक्षित रह सके।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर नायव तहसीलदार कोटला कोविंदर चौहान, भारत कंपनी के एच आर रोहित अवस्थी, ग्राम पंचायत कोटला प्रधान रीता देवी आदि मौजूद रहे।