मंडी – नरेश कुमार
प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) सबक सीखने को तैयार नहीं है। कुल्लू की सैंज घाटी में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे के बाद यहां दोपहर बाद करसोग से स्यांज जा रही एचआरटीसी की बस में छत पर सवारियां बिठाई गई थीं।
करसोग डिपो की ये बस दोपहर बाद करीब 1.30 बजे भंथल के पास रुकी और अधिक भीड़ होने की वजह से सवारियों को छत पर बिठाया गया। इस दौरान समीप खड़ा एक व्यक्ति लोगों को बस की छत पर चढ़ने के लिए इशारा कर रहा था।
छत पर छह से सात सवारियां चढ़ाए जाने के बाद बस आगे निकल गई। लेकिन इस बीच भंथल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में एचआरटीसी की बसों में सुरक्षित यात्रा का सच कैद हो गया।
बताया जा रहा है कि करसोग बस स्टैंड से ही सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। इस बीच रास्ते के बीच पड़ने वाले स्टॉप पर सवारियों को बस की छत पर चढ़ाया जा रहा था, हैरानी की बात है कि सुबह ही कुल्लू में एक प्राइवेट बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत हुई, लेकिन एचआरटीसी बस चालक ने इससे कोई सबक नहीं लिया।
क्या कहते है अधिकारी
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक करसोग पीयूष शर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी। इस बारे में आदेश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया की मामला सामने आने के बाद चालक से संपर्क किया गया तो बताया गया कि सवारियां जबरदस्ती छत पर बैठ गई थीं। जिन्हें अगले स्टेशन पर छत से उतार दिया गया था।