ज्वाली – अनिल छांगू
उपमंडल ज्वाली की पंचायत ढन की प्रधान बीना देवी के बेटे एंजल ने नीट की परीक्षा में 662 अंक प्राप्त किए हैं। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेगा। इस सफलता के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
एंजल की माता बीना देवी गृहिणी हैं तथा मौजूदा समय में पंचायत प्रधान हैं जबकि पिता मुलख राज अपनी दुकान करते हैं। एंजल का सपना है कि वह देश के नामी ऑल इंडिया मेडिकल साइंसिज संस्थान में दाखिला ले, इसके लिए उसने तैयारी की और सफलता भी हासिल हुई।
एंजल ने कहा कि उसकी इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग है। उन्होंने हमेशा उसे आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।