ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर के साथ सटे लाल सिंगी क्षेत्र के वार्ड 10 में मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे झुग्गियों में अचानक आग लग गई। अग्निकांड में करीब 50 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।
सूचना मिलने पर करीब 12:00 बजे दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। इस दौरान रास्ता नहीं मिल पाने के कारण गाड़ियों को आगे बढ़ने में देरी हुई। इसके बाद गाड़ियां किसी तरह खड्ड को पार कर प्रभावित क्षेत्र में पहुंचीं।
इसके बाद आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया। दोपहर 12:30 बजे तक झुग्गियों में लगी आग को बुझाने का क्रम जारी रहा। इस हादसे से जुड़े कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।
लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी ने गेहूं के खेत में पराली को जलाने के लिए आग लगाई होगी जोकि बाद में झुग्गियों तक जा पहुंची। इस हादसे में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।