लोन फ्रॉड मामले में मैसर्स मैग्मा ऑटो लिंक्स के निदेशक सहित चार के खिलाफ एफआईआर
व्यूरो – रिपोर्ट
सीबीआई ने लोन फ्रॉड मामले को लेकर ऊना और कांगड़ा में छापामारी की है। सीबीआई ने लोन फ्रॉड मामले में मैसर्स मैग्मा ऑटो लिंक्स के निदेशक सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सीबीआई ने ऊना, कांगड़ा जिला में आरोपियों और कंपनी से संबंधित चार जगहों पर छापामारी कर कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने मेसर्स मैसर्स मैग्मा ऑटो लिंक्स प्रा. लिमिटेड ऊना हिमाचल प्रदेश और उसके निदेशक तुषार शर्मा और श्वेता शर्मा व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सीबीआई ने शुक्रवार को चार ऊना और कांगड़ा में चार स्थानों पर छापामारी कर आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
मैसर्स मैग्मा ऑटो लिंक्स प्रा. लिमिटेड ऊना के निदेशक तुषार शर्मा व उसके साथियों पर आरोप लगाया गया था कि उक्त निजी कंपनी के निदेशकों ने वर्ष 2017-2018 के दौरान आपस में और अन्य लोगों के बीच एक साजिश रची और उसके अनुसार रुपए के टर्म लोन के रूप में क्रेडिट सुविधा प्राप्त की।
आरोपियों ने शोरूम के निर्माण, संयंत्र, मशीनरी की खरीद और अन्य संबद्ध वस्तुओं के लिए यूको बैंक, मंडी से 9.85 करोड़ का घोटाला किया था।
आरोपी ने उक्त संपत्ति बनाने के बजाय बैंक को धोखा दिया और उक्त उधारकर्ताओं के नियंत्रण में अन्य बैंकों के साथ रखे गए अन्य खातों में धनराशि निकाल ली। अब सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ऊना के रक्कड़ में कब्जे में लिया कंपनी का रिकार्ड
सीबीआई ने एक कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए के घोटाले मामले में ऊना के रक्कड़ कालोनी में शुक्रवार को दबिश दी। सीबीआई टीम ने कंपनी के निदेशक व अन्य लोगों के विरुद्ध दिल्ली में एफआईआर दर्ज की है।
इसी संदर्भ में सीबीआई ने कंपनी के ऊना स्थित ठिकानों पर दबिश दी और कई अहम दस्तावेज अपनी कब्जे में लिए हैं। उक्त कंपनी पर बैंक से लोन की राशि को खुर्द-कुर्द करने व बैंक से धोखाधड़ी करने का आरोप है।
कंपनी ने जिस उद्देश्य के लिए ऋण लिया था। वहां ऋण का इस्तेमाल न कर अन्य बैंक खातों में तबादला किया गया।
बंद शोरूम में रेड
कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां सहित अन्य जिलों में सीबीआई की रेड की शुक्रवार शाम सूचना मिलने के बाद हडक़ंप मच गया। सभी एजेंसियां इस बात को पुख्ता करने में लगी रही कि आखिर यह रेड कहां हुई।
बताया जा रहा है कि नगरोटा बगवां में एक शोरूम था, जहां रेड पड़ी है। यह शोरूम पिछले काफी समय से बंद पड़ा था।

