इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा में आरंभ होंगी कंप्यूटर साईंस की कक्षाएं: बाली

--Advertisement--

बोले, पांच करोड़ की लागत से निर्मित होगा आडिटोरियम, वार्षिक समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

नगरोटा – हिमखबर डेस्क

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा में अगले साल से कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बुधवार को नगरोटा में राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि पांच करोड़ की लागत से आडिटोरियम निर्मित किया जाएगा ताकि प्रशिक्षुओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा संगोष्ठियों के लिए बेहतर सुविधा मिल सके।

कॉलेज में इंडोर जिम भी निर्मित किया जाएगा। इसके साथ ही कॉलेज में कंप्यूटर सेंटर के लिए पहले चरण में 50 कंप्यूटर देने की 20 स्ट्रीट लाइट देने की भी घोषणा भी की। उन्होंने छात्रावास में दो हेड पंप लगाने के विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पर्यटन विभाग की तरफ से भव्य क्लॉक टावर और सौंदर्यकरण के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा नगरोटा का यह इंजीनियरिंग कॉलेज आज देश और प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना रहा है यहां से निकलने वाले युवा देश और विदेश में कार्यरत हैं इस के लिए सभी प्राध्यापक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए अनेकों निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करके युवा अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली ने अथक प्रयासों के बाद राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाया है ताकि युवाओं को उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगबां के वार्ड नंबर 6 में अर्बन हेल्थ बैलनेस सेंटर बनाया गया है जिससे लोगों को घर के समीप इलाज की सुविधा मिलेगी।

इससे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक कुमार बंसल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कालेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा कालेज की वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थियों ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने मेधावी विद्यार्थियों तथा प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रताप रियाड,महासचिव अरुण कटोच, एक्शन पीडब्ल्यूडी राजीव शर्मा, एक्शन आईपीएच विवेक ठाकुर, एक्शन बिजली विभाग कमल चैधरी, बीएमओ रूबी भारद्वाज और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

12 से 16 जनवरी 2025 को देश की राजधानी में होगा राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 1500 प्रतिभागी लेंगे भाग

शिमला - नितिश पठानियां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन...

रामकृष्ण मिशन व हिमालयन ब्रह्म समाज ने आश्रम विवाद को लेकर राज्यपाल से की जांच की मांग

शिमला - नितिश पठानियां राजधानी शिमला के रामकृष्ण मिशन आश्रम...

डीसी काँगड़ा ने की विकास खंडों में चल रहे कार्यों की समीक्षा

बोले.... ग्रामीण स्तर पर हो प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन यूनिट...

24 नवंबर से चम्बा के प्रवास पर रहेंगे जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी

चम्बा - भूषण गुरुंग राजस्व, बागवानी , जनजातीय विकास एवं...