आपदा में ढह गया था पुल: खड्ड पार करते समय पलटी बोलेरो टैक्सी, 6 लोग थे सवार

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

पहले से ही आपदा का दंश झेल रही 16 पंचायतों के हजारों वासियों को पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ने से एक और आपदा ने घेर लिया है। यहां डैम का जल स्तर बढ़ने से बाखली खड्ड में भी ईजाफा हो गया है, जिससे बाखली खड्ड को आर-पार करते हुए वाहन एक बार फिर खड्ड में डूबना शुरू हो गए हैं।

शनिवार सुबह ही यहां खड्ड को पार करते हुए बड़ा हादसा होते होते टल गया, जब सराज क्षेत्र के कशोड से पंडोह की ओर आ रही बालैरो टैक्सी 6 सवारियों सहित खड्ड में पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी सवार घायल नहीं हो हुआ, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी सवारियों को बाहर निकाला और अब जेसीबी के माध्यम से वाहन को भी निकालने का प्रयास जारी है।

बता दें कि बीती 30 जून की रात को आई आपदा में सराज क्षेत्र की 16 पंचायतों की लाइफलाइन कहा जाने वाला पुल पूरी तरह से तहस नहर हो गया है। आपदा के तीन महीने बाद भी जब पुल नहीं बना तो स्थानीय निवासियों ने दानी सज्जनों की मदद से 5-6 लाख एकत्रित कर बीते माह खड्ड को पार करने के लिए वैकल्पिक सड़क का निर्माण कराया।

लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण डैहर विद्युत पॉवर प्रोजेक्ट में आई तकनीकी खराबी के कारण ब्यास नदी पर बने पंडोह डैम से बगी नहर की ओर लगभग 9 हजार क्यूसेक पानी की सप्लाई डैम प्रबंधन को बंद करनी पड़ी। जिस कारण बाखली खड्ड का जल स्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों द्वारा बनायी गई वैकल्पिक स़ड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।

पंचायत प्रधान नोखसिंह के बोल

कुकलाह पंचायत प्रधान नोखसिंह ने बताया कि पिछले 4 माह से यहां के वाशिंदे पुल न होने से हजारों मुश्किलों का सामना कर रहें हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से बाखली खड्ड पर जल्द से जल्द पुल बनाने की मांग उठाई है। ताकि 16 पंचायतों के लोगों को आपदा के इस दंश से जल्द से जल्द मुक्ति मिल सके।

लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता पंडोह विनोद शर्मा के बोल

वहीं जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता पंडोह विनोद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाखली पैदल पुल के साथ ही विभाग द्वारा वाहन योग्य पुल बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही विभाग द्वारा टेंडर निकालकर इस पुल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

फिर चर्चा में हिमाचल की ये जेल, अब मर्डर केस में उम्र कैद की सजा काट रहा कैदी हुआ फरार

सिरमौर - नरेश कुमार राधे हिमाचल प्रदेश की नाहन जेल...

‘भाजपा के 5 गुट कलयुगी पांडव’, अनुराग के बयान पर सुक्खू का पलटवार, पूछा- जयराम की टिप्पणी क्या गुटबाजी नहीं?

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने...

धर्मशाला मे अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन, पंजाब क्षेत्र ने नाटक, वाद्य यंत्र मे हरियाणा ने मारी बाजी

धर्मशाला मे अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन, पंजाब क्षेत्र...