फतेहपुर – अनिल शर्मा
पूर्व मे भाजपा सरकार मे मंत्री व सांसद रहे राजन सुशांत ने इस बार आम आदमी पार्टी की तरफ से फतेहपुर विधानसभा से अपना नमांकन भरा है । उन्होंने चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम फतेहपुर के समक्ष अपना नमांकन पत्र भरा है ।
डाक्टर राजन सुशांत 2009 से 2014 तक भाजपा की तरफ से कांगडा चम्बा के सांसद रह चुके है । जब की इस से पुर्व वो भाजपा सरकार मे राजस्व मंत्री थे । तब उन्हें बतौर सांसद मैदान मे उतारा गया था । उन्होंने कांग्रेस के चौधरी चंद्र कुमार को हराया था तब सांसद बने थे.
उनके सांसद बनने के बाद फतेहपुर सीट खाली हुई थी उस समय फतेहपुर उपचुनाव हुए थे तब डाक्टर राजन सुशांत अपनी धर्म पत्नी सुधा सुशांत के लिए फतेहपुर से टिकट मांगते थे मगर भाजपा ने उस समय राजन सुशांत के परिबार को टिकट नही दिया ।
जब की बलदेव चौधरी को उस समय उपचुनावों मे भाजपा से प्रत्याशी बनाया । मगर फतेहपुर मे उस समय भाजपा हार गयी । फिर चुनाव हुए भाजपा ने इस बार बलदेव ठाकुर को प्रत्याशी बनाया ।
तब डाक्टर राजन सुशांत ने सांसद रहते अपनी धर्म पत्न को आजाद उतारा और नीतिजा यह हुआ फतेहपुर मे भाजपा फिर हार गयी तब से डाक्टर राजन सुशांत फतेहपुर मे लगातार आजाद चुनाव लड़ते आए और आज तक नतिजा फतेहपुर मे भाजपा की हार ही होती रही ।
इस बार बही समीकरण बन रहे है । क्यू कि इस बार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार फतेहपुर से आजाद कुद चूके है । जिससे भाजपा के प्रत्याशी राकेश पठानियां की मुश्किलें बढ गयी है।