आज और कल साफ रहेगा मौसम, इस दिन से बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी खराब मौसम का सिलसिला जारी रहा। लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहा, वहीं चंबा में भूस्खलन के कारण प्रमुख हाईवे नौ घंटे तक बाधित रहे। चंबा जिले में मलबे में एक कार दब गई, जबकि एक पुलिया बह गई। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले कुछ दिनों में बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

बर्फबारी और भूस्खलन से सड़क संपर्क प्रभावित

हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे रोहतांग, कुंजम दर्रा और बारालाचा में एक फीट तक बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। कुल्लू-मनाली क्षेत्र में तापमान आठ डिग्री तक गिरने से ठंड बढ़ गई है। शिमला में सोमवार को दिनभर बादल घिरे रहे और दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई। कांगड़ा जिले के नगरोटा सूरियां में ओलावृष्टि हुई, वहीं शाहपुर, रैत, ज्वालामुखी और ऊना में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

चंबा जिले में भूस्खलन के कारण किलाड़ और कुल्लू-मनाली हाईवे नौ घंटे तक बंद रहा। मलबे में एक कार दबने से कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। इसके अलावा, चुराह के कुलयाड़ा नाले में भी भूस्खलन हुआ, जिससे नौ भेड़-बकरियां मलबे में दब गईं। भांदल क्षेत्र में कार मलबे की चपेट में आ गई, और किहार से लंगेरा-भांदल को जोड़ने वाली अस्थायी पुलिया तेज पानी के बहाव में बह गई।

बिजली और फसलें प्रभावित

चंबा जिले में भूस्खलन के कारण 101 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हो गए, जिससे 505 गांवों में अंधेरा छा गया। इसके साथ ही, मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में तेज हवाओं ने घरों की छतें उड़ा दी, जिससे भारी नुकसान हुआ। कई इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली।

हमीरपुर में सुबह के समय रुक-रुक कर बारिश हुई, जिससे गेहूं की फसल भीग गई। ओलावृष्टि के कारण किसानों को नुकसान हुआ है, क्योंकि जिन किसानों ने गेहूं की फसल काट ली थी, उनका अनाज खेतों में भीग गया और खराब हो गया।

किन्नौर में बर्फबारी और भूस्खलन

किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी सोमवार को बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। वहीं, निचले इलाकों में मौसम खराब रहा। किन्नौर के तीन स्थानों पर भूस्खलन के कारण एनएच-5 बाधित हो गया था, लेकिन 24 घंटे बाद इस मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। अब रिकांगपिओ से पूह और काजा की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि, जिले की रूपी पंचायत का सड़क संपर्क अभी भी बाधित है।

आने वाले दिनों में मौसम में सुधार

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, 24 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर हिमाचल में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि हो सकती है। ऐसे में किसानों और बागवानों को मौसम के बदलाव से सतर्क रहने की आवश्यकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

7 साल तक की जेल, हिमाचली टोपी के चक्कर में मत कर बैठना ऐसी भूल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचली टोपी के चक्कर में अगर...

HPSEB की वॉलीबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर रचा स्वर्णिम इतिहास, पंजाब को हराकर जीता गोल्ड

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड (HPSEBL) की...

बोलेरो गाड़ी की टक्कर से स्कूटी के उड़े परखच्चे, 27 वर्षीय युवक की गई जान

बोलेरो गाड़ी की टक्कर से स्कूटी के उड़े परखच्चे,...