आईआईटी मंडी और एनएचएआई के विशेषज्ञों ने हटौण में बने गड्ढे की जांच की, सुरंगों में नहीं मिली कोई दरार

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

कीरतपुर मनाली फोरलेन पर मंडी जिले के दयोड़ में निर्माणाधीन दो सुरंगों के 100 मीटर ऊपर गड्ढा कैसे बना भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी और एनएचएआइ के विशेषज्ञों ने इस बात का पता चलाने के लिए सोमवार को निर्माणाधीन सुरंगों व हटाैण का दौरा किया। जांच में दोनों सुरंगों के अंंदर किसी प्रकार की दरारें नहीं मिली।

सुरंग के निर्माण के समय जो दरारें अंदर बनी थी,अब भी वही मौजूद थी। हटौण में सड़क के साथ 10 मीटर चौड़ा गड्ढा बनने से साथ लगते घरों व स्कूल भवन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। गड्ढे के समीप एक गोशाला क्षतिग्रस्त हुई है। विशेषज्ञों की टीम के साथ एसडीएम कोटली असीम सूद व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी साथ रहे। असीम सूद के पास एसडीएम सदर का अतिरिक्त कार्यभार है।

10 मीटर चौड़े आकार का बना गड्ढा

टीम के सदस्यों ने हटौण गांव में गड्ढे का जायजा लेने के बाद स्कूल भवन व घरों का बारीकी से निरीक्षण किया। आइटीआइ के विशेषज्ञों ने पूरे क्षेत्र की वीडियोग्राफी करवाई है। एनएचएआइ से सुरंग निर्माण से संबंधित कुछ रिकार्ड मांगा है। उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपी जाएगी। पिछले सप्ताह बुधवार को हटौण में वर्षा के बाद सड़क किनारे 10 मीटर चौड़े आकार का गड्ढा बन गया था।

गड्ढे की जांच विशेषज्ञों से करवाने के निर्देश

इससे मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई थी। वीरवार को एसडीएम व एनएचएआइ के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। गड्ढा भरने का काम शुरु किया था जो सोमवार देर शाम पूरा हो गया। गड्ढा कंकरीट पर पत्थर से भरा गया है। मंगलवार को हटौण मार्ग पर आवाजाही दोबारा शुरु होने की उम्मीद है। उपायुक्त मंडी ने एनएचएआइ को पत्र लिख सुरंगों व गड्ढे की जांच विशेषज्ञों से करवाने के निर्देश दिए थे।

असीम सूद, कार्यकारी एसडीएम सदर के बोल

आईआईटी व एनएचएआइ के विशेषज्ञों ने सुरंगों व गड्ढे की जांच की है।आईआईटी के विशेषज्ञों से रिपोर्ट मांगी गई है। गड्ढा भरने का काम पूरा हो गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...