दिल्ली – नवीन चौहान
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में गुरुवार को विजयवाड़ा में पार्टी के नवनिर्वाचित संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से केद्र में बनने वाली नई सरकार में पार्टी नेताओं के लिए पांच कैबिनेट मंत्री पद और अपनी सहयोगी जन सेना के लिए दो पद देने का अनुरोध करने का फैसला किया गया है।
पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। टीडीपी के एक सीनियर नेता ने यह भी कहा कि पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की भी मांग करेगी, क्योंकि 2014 में बंटवारे के बाद राज्य ने सबसे बड़े राजस्व स्रोत हैदराबाद को खो दिया है।
संसदीय दल की बैठक में मौजूद टीडीपी के एक सांसद ने कहा कि हमारी मंत्री पद की मांग उस विशेष पैकेज के आधार पर है, जिसका वादा आंध्र प्रदेश को पुनर्गठन के समय किया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य को विशेष दर्जे की जरूरत मूलत: प्रमुख विकास परियोजनाओं के लिए है, ताकि राज्य को केंद्रीय अनुदान मिल सके।
विजयवाड़ा के बाहरी इलाके उंडावल्ली में चंद्रबाबू नायडू के आवास पर हुई बैठक में पार्टी ने पांच साल के पूरे कार्यकाल के लिए एनडीए का समर्थन करने का वादा किया है। बैठक में कहा गया है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहे किसी को भी संसदीय दल का नेता चुने लेकिन पार्टी पूरे पांच साल तक भाजपा को समर्थन देती रहेगी।
टीडीपी ने राज्य को विशेष पैकेज देने के लिए कुछ परियोजनाओं का भी चयन कर लिया है। इस सूची में सबसे ऊपर आंध्र प्रदेश के पिछड़े सात जिलों के लिए अनुदान शामिल है। इन सात जिलों में उत्तर आंध्र से तीन और रायलसीमा क्षेत्र के चार जिले शामिल हैं। बैठक में चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को नई दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए। माना जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
स्पीकर पद के साथ मांगे पांच मंत्रालय
टीडीपी ने पांच मंत्रालयों और लोकसभा स्पीकर पद की मांग रखी है। इनमें ग्रामीण विकास, आवास और शहरी मामले, बंदरगाह और शिपिंग, सडक़ परिवहन और राजमार्ग एवं जल शक्ति मंत्रालय शामिल हैं। टीडीपी वित्त मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार भी मांग रही है। आंध्र प्रदेश में फ्री की योजनाओं के चलते आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, इसलिए नायडू चाहते हैं कि वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार उन्हें मिले।
जेडीएस ने शुरू की प्रेशर पॉलिटिक्स, नई सरकार में बेटे-दामाद के लिए रखी दो अहम मंत्रालयों की मांग
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब मोदी सरकार 3.0 की बारी है। भाजपा को बहुमत न आने की वजह से उसे सरकार बनाने के लिए एनडीए के साथियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। अब ऐसे में एनडीए के घटक दलों ने अपनी-अपनी शर्तें रखनी शुरू कर दी हैं।
सूत्रों की मानें तो जेडीएस ने मोदी सरकार 3.0 में दो अहम मंत्रालय की मांग की है। एचडी कुमारस्वामी के बेटे और दामाद के लिए मंत्री पद की गई है। सूत्रों ने कहा कि बेटे कुमारस्वामी के लिए कृषि मंत्रालय, तो दामाद डा. सीएन मंजूनाथ के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की गई है।