कोटला- स्वयम
ज्ञान ज्योति भाली विद्यालय परिवार ने अरुणाचल में बर्फीले तूफान की चपेट में आए शहीद हुए जवानों को ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल भाली की और से श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूली बच्चों व शिक्षकों में मौन रखा व नम आंखों से भावभीनी श्रधांजलि दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमपाल ने कहा कि वीर जवानों ने देश की सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके इस निस्वार्थ बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। विद्यालय के शिक्षकगणों मोमबत्ती एवं दीपक जलाकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रधानाचार्य ने उनको याद करते हुए कहा कि भारत की बीर जवान हर वक्त कठिन परिस्थितियों में खड़े रहते है । इनकी बजह से हम घरों में सुरक्षित रहते हैं हमें उन पर गर्व है।