अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप, चालक की मौके पर मौत
मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं रहे हैं। ताजा मामला मंडी जिला में पेश आया है। यहां वीरवार सुबह शिवा बदार सड़क मार्ग पर न्यूल के पास एक मालवाहक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में जीप चालक ठाकुर दास (32) पुत्र शरण सिंह की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ठाकुर दास मंडी सरोआ में सामान छोड़ कर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह जीप लेकर घर के समीप पहुंचा तो अचानक जीप अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई, जिसके चलते ठाकुर दास की मौके पर ही मौत हो गई।
उधर, युवक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेजा।
एएसपी मंडी सागर चंद्र के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र बताया कि मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।