अढ़ाई महीने से ज्वाली की पांच पंचायतें प्यासी

--Advertisement--

अढ़ाई महीने से नहीं आया पानी, 25 हजार की आबादी बंूद-बंूद को तरसने को मजबूर

हिमखबर डेस्क

विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन आने वाली पांच पंचायतों डोल, पद्दर, नढोली, सियूनी व कुठेड़ की करीबन 25 हजार आबादी पिछले लगभग अढ़ाई माह से पीने के पानी की बूंद -बूंद को तरस रहे हैं। लोगों को टैंकरों या दूरदराज के स्त्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है।

उक्त पंचायतों के प्राइमरीए मिडिलए हाई तथा जमा दो के स्कूलों के सैकड़ो बच्चे घर से बोतलों में पीने का पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। कई स्कूलों के चपरासी मिड डे मील बनाने के लिए कुओं से भरकर पानी ला रहे हैं तथा खाना खाने के बाद बच्चों को बर्तन धोने के लिए पानी नहीं मिल रहा है।

लोगों ने बताया कि घरों में पीने के पानी की टंकियां व शौचालयों की टंकियां खाली पड़ी हैं। लोगों ने कहा कि बार – बार विभागीय कार्यालय में समस्या को लेकर जाते हैं लेकिन जवाब मिलता है कि डोल नढोली पेयजल स्कीम के अंदर बरसात के कारण मलबा घुस गया है जिसको साफ किया जा रहा है। मलबा साफ होते ही लोगों को पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। आखिरकार कब तक यह मलबा साफ होगा, इसका कोई पता नहीं।

ग्राम पंचायत डोल की प्रधान शालू नाथ, सियूणी के उपप्रधान गगन समयाल, नढोली के उपप्रधान अनिल जरियालए सुरेंद्र सिंह सहित स्थानीय निवासियों ने कहा कि हर सीजन में हमें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि पर्याप्त पेयजल आपूर्ति दी जाए अन्यथा विभागीय कार्यालय का घेराव किया जाएगा। लोगोंं को भारी परेशानी हो रही है।

सहायक अभियंता हरजिंदर सिंह के बोल

इस बारे में जल शक्ति विभाग उपमंडल कोटला के सहायक अभियंता हरजिंदर सिंह ने कहा कि डोल-नढोली पेयजल स्कीम में बरसात का मलबा घुसने से समस्या आ रही है। मलबा को साफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार-पांच दिन में मलबा साफ हो जाएगा। सहायक अभियंता हरजिंदर सिंह ने कहा कि पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल उक्त पंचायतों के लोगों को धियाला.चनीयला पेयजल स्कीम से पानी दिया जा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

टाण्डा फिल्ड फायरिग रेज में 29 जनवरी को फायरिंग अभ्यास

हिमखबर डेस्क  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया...

सांख्यिकी सहायक और जेबीटी भर्ती की परीक्षा की तिथियां घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने सांख्यिकी...

दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के लिए करें सभी आवश्यक प्रबंध : गंधर्वा राठौड़

जिलाधीश ने मेलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए...

हिमाचल प्रदेश में आज रात से फिर बिगड़ेगा मौसम, 27 को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद रविवार को...