व्यूरो – रिपोर्ट
कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के अंतर्गत एक गांव की अक्षम युवती को हैवानियत का शिकार बनाते हुए गर्भवती करने का मामला सामने आया है।
युवती के परिजनों को इसकी जानकारी टांडा मेडिकल कॉलेज में सामान्य जांच के दौरान पता चली है। टांडा प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है।
अब महिला थाना में इस मामले को लेकर जांच आरंभ कर दी है। मामले में गांव के लोगों से पूछताछ के अलावा उनके मेडिकल भी करवाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव की करीब 22-23 वर्षीय युवती अक्सर घर के आसपास घूमती रहती थी। कुछ माह पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवती से दुष्कर्म किया।
इस बारे में न तो युवती ने किसी को कुछ बताया और न ही किसी को कोई सूचना मिली। पिछले सप्ताह युवती के पेट में दर्द शुरू हुआ तो परिजन उसे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में स्वास्थ्य जांच के लिए ले गए।
स्वास्थ्य जांच के दौरान युवती 4 माह की गर्भवती पाई गई। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। युवती के घर के आसपास रहने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
अब तक गांव के करीब 10 लोगों के मेडिकल भी करवाए जा चुके हैं ताकि पता चल सके कि युवती के साथ दुष्कर्म किसने किया है।
उधर, एडीशनल एसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच चल रही है।