पालमपुर की प्रधान सस्पेंड! विकास कामों में लापरवाही पर बड़ा एक्शन

--Advertisement--

पालमपुर – बर्फू

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर शहर की ग्राम पंचायत नछीर (बंदला) की प्रधान को विकास कामों में देरी और लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। डीसी कांगड़ा ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए थे।

ग्राम पंचायत प्रधान पर आरोप है कि उन्होंने पंचायत के विकास कामों को समय पर पूरा नहीं किया और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना की। इसको लेकर जिला पंचायत अधिकारी ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं।

खंड विकास अधिकारी पालमपुर भानु प्रताप सिंह के बोल

खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पालमपुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायत प्रधान को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, जिनमें धीमी प्रगति को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ। पंचायत के अधूरे विकास कामों के कारण जिला और प्रदेश स्तर पर पंचायत की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ा।बीडीओ ने बताया कि प्रधान से लिखित जवाब मांगा गया था, लेकिन उनका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद उन्हें चार्जशीट किया गया और फिर जिला पंचायत अधिकारी ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए।

ग्राम पंचायत प्रधान तनु देवी के बोल

ग्राम पंचायत प्रधान तनु देवी ने आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि पंचायत में सभी वार्डों में ईमानदारी से काम किया गया है, लेकिन लंबे समय तक नियमित सचिव नहीं था, जिससे कुछ काम अटक गए। इसकी जानकारी उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी थी और सभी नोटिसों का समय पर उत्तर भी दिया।

इलाके में मचा हड़कंप

अब इस मामले की जांच होगी और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस फैसले पर लोग अलग- अलग राय रख रहे हैं। पंचायत के कई लोग प्रधान के समर्थन में भी आ गए हैं, जबकि कुछ लोग इस निलंबन को सही ठहरा रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित होगा गग्गल एयरपोर्ट, इस साल पूरा होगा भूमि अधिग्रहण का काम

हिमखबर डेस्क पर्यटन की दृष्टि से गग्गल एयरपोर्ट को विकसित...

हिमाचल में पकड़ी चिट्टे की सबसे बड़ी खेप, पंजाब के 3 तस्कर गिरफ्तार

ऊना - अमित शर्मा ऊना पुलिस ने चिट्टा नशे का...

जयराम सरकार ने दलितों के ​कल्याण के लिए आए पैसे से बनाए थे हेलिपैड

कहा, जातिगत जनगणना होने से लागू होगा राहुल गांधी...