शाहपुर – नितिश पठानियां
नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर-5 झंगी का नाम अब विकास नगर होगा। यह ऐलान शनिवार को स्थानीय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने वार्ड में दो नलकूपों के लोकार्पण के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत शाहपुर में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अब तक 5.46 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं पूरी की गई हैं।
पठानियां ने बताया कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में 14 वाटर कूलर लगाए गए हैं और 13 नलकूप स्थापित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत में 37 मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 62 मकानों पर काम चल रहा है।
स्थानीय लोगों की मांग पर वार्ड का नाम बदलकर ‘विकास नगर’ रखने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यक्रम में उन्होंने पंडित टेक चंद को शंख भेंट कर सम्मानित भी किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, नगर पंचायत सचिव प्रदीप दीक्षित, अधिशासी अभियंता अमित शर्मा (विद्युत) समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।