चम्बा – भूषण गुरूंग
प्रदेश सरकार ने प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। आकांक्षी जिला चम्बा में भी ऐसे स्कूलों की सूची बनाई गई है, जहां छात्रों की संख्या बहुत कम है। ऐसे स्कूलों का ब्यौरा शिक्षा निदेशालय को भेज दिया गया है।
बता दें कि जिला चम्बा में कुल 69 प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या निर्धारित मापदंडों के अनुसार कम है। अब सरकार की ओर से इस मामले को लेकर आगामी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
चम्बा जिले में 11 मिडल स्कूल ऐसे हैं, जहां बच्चों की संख्या 10 से कम है, वहीं 58 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या 5 से कम है। जिला चम्बा में इससे पहले भी करीब 15 प्राइमरी और मिडल स्कूलों में ताले लग चुके हैं।
यहां विद्यार्थियों की संख्या सरकार की ओर से तय मापदंडों के तहत नहीं पाई गई। सरकार ने इन स्कूलों को मर्ज कर दिया है, साथ ही यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को दूसरे स्कूलों में भेज दिया है।
विद्यार्थियों के अलावा स्कूल स्टाफ को भी नजदीकी स्कूलों में तैनात किया है, जहां स्टाफ की कमी है। सरकार की मानें तो इस निर्णय से विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी नहीं खलेगी। साथ ही अधिक संख्या वाले विद्यार्थियों को पर्याप्त स्कूल स्टाफ मिलेगा।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में मार्च माह के बाद नए सत्र के दौरान उक्त स्कूलों में ताले लग सकते हैं। प्रदेश में कुछ समय से सरकार ने कम संख्या वाले स्कूलों को बंद करने की योजना तैयार कर ली थी।
अब चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है और स्कूल स्टाफ को अन्य स्कूलों में तैनाती दी जा रही है। बता दें कि कम संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने से स्कूल के स्टाफ को वहां तैनात किया जा सकता है, जहां स्टाफ की काफी कमी है।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह के बोल
बलवीर सिंह, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक, चम्बा का कहना है कि चम्बा जिले में कम संख्या वाले विद्यार्थियों का ब्यौरा सरकार को भेज दिया गया है। जिले में 11 मिडल व 58 प्राथमिक स्कूल हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या 5 व 10 से कम है। स्कूलों के बारे में अब आगामी फैसला प्रदेश सरकार लेगी।
I am really impressed along with your writing skills as smartly as
with the format in your weblog. Is that this a paid subject matter
or did you customize it your self? Anyway keep up the excellent quality writing, it’s uncommon to peer
a nice blog like this one today. TikTok Algorithm!